पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर बड़ी एयर स्ट्राइक, 25-30 लोगों के मरने की खबर

Pakistan's Air strike on Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार को पड़ोसी अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. बताया जा रहा है कि इस हमले में लगभग 25-30 लोगों मारे गए हैं. साथ ही तालिबान के कई ट्रेनिंग सेंटर्स पर भी तबाह

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Pakistan's Air strike on Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार को पड़ोसी अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. बताया जा रहा है कि इस हमले में लगभग 25-30 लोगों मारे गए हैं. साथ ही तालिबान के कई ट्रेनिंग सेंटर्स पर भी तबाह कर दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका राज्य के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 24 दिसंबर की रात को हुए हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों के भी मारे जाने की खबर है.

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाज़ार गांव नष्ट हो गया, जिससे मौजूदा मानवीय संकट और बढ़ गया. हवाई हमलों में बड़ी तादाद में नागरिक हताहत हुए और बड़ी तबाही भी देखने को मिली है. जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. मंत्रालय ने कहा कि अपनी जमीन और संप्रभुता की रक्षा करना उनका हक है और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि टार्गेट किए गए लोगों में 'वज़ीरिस्तानी शरणार्थी' भी शामिल थे.

#BREAKING | Pakistan Airforce conducted air strikes at 4 key terrorist locations in Paktika province Afghanistan killing 20-25 terrorists. Ground sources reported continuous explosions, indicating large quantities of explosives at the sites.

Key targets included Sher Zaman alias… pic.twitter.com/F5nSuR87Iz

— Global Defense Agency (@Defense_GDA) December 24, 2024

हालांकि पाकिस्तानी अफसरों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था. यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है, खासकर अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी के मद्देनजर यह हमला किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी फोर्सेज़ पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Cyber Fraud: डीजी रेल की आवाज में उनके करीबी से खाते में मंगा लिए 2,00,000 रुपये, जांच में जुटी पुलिस

राज्य ब्यूरो, रांची। डीजी रेल मुरारी लाल मीणा की आवाज में उनके करीबी से ही साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन झारखंड पुलिस की साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुट गई

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now